कर्त्‍तव्‍य में लापरवाही बरतने पर संविदा सीएचओ को कारण बताओ सूचना पत्र

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार सुश्री पूजा उइके संविदा सीएचओ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जमन्या विकासखंड भीमपुर को स्व. श्रीमती सुनीता की मृत्यु के संबंध में गैर जिम्मेदाराना रवैया बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सुश्री पूजा उइके द्वारा एमसीपी कार्ड में दर्ज की गई रीडिंग एवं अनमोल पोर्टल पर दर्ज की गई रीडिंग में भिन्नता पाई गई। अनमोल एप पर श्रीमती सुनीता उच्च जोखिम गर्भावस्था की जगह सामान्य श्रेणी में दर्शित हुई जिससे उन्हें समय पर वास्तविक उपचार उपलब्ध नहीं कराया जा सका। उक्त कृत्य को मप्र संविदा सेवा नियमों/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. भोपाल द्वारा जारी नवीन मानव संसाधन मेन्युअल 2021 (संशोधित) के नियम 11 के अनुरूप न होकर कदाचरण की श्रेणी में माना जाकर 48 घण्टे के भीतर तथ्यात्मक जानकारी सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। संतोषप्रद जवाब न होने की दशा में संविदा सेवाएं समाप्त किये जाने संबंधी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

17 जनवरी 2023 को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। समीक्षा के दौरान मातृ-मृत्यु दर की विकासखंडवार समीक्षा की गयी। विकासखंड भीमपुर में श्रीमती सुनीता पति श्री सुशील, गर्भवती महिला निवासी ग्राम कुंभी पंचायत जमन्या की 03 सितम्बर 2022 को सुबह 3 बजे जिला चिकित्सालय में प्रसव पूर्व मृत्यु हुई थी, के संबंध में उपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर से चर्चा की गई एवं प्रसूता के दस्तावेजों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया। दस्तावेजों का परीक्षण करने पर पाया गया कि सुश्री पूजा उइके संविदा सीएचओ द्वारा एएनएम के साथ उक्त मृत प्रसूता की एक ही बार 12 जुलाई 2022 को ग्राम कुंभी विकासखंड भीमपुर में एएनसी जांच की गयी थी। एएनसी जांच में श्रीमती सुनीता पति श्री सुशील (मृत प्रसूता) की एमसीपी कार्ड में रीडिंग दर्ज की गई थी उसके आधार पर स्व. सुनीता उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला थी। सुश्री पूजा उइके सीएचओ द्वारा उक्त मृत प्रसूता को उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की श्रेणी में चिन्हांकित नहीं किया गया तथा एमसीपी कार्ड में शुगर, यूरिन एवं एल्बोमिन जांचे दर्ज नहीं की गईं जबकि गर्भवती महिला सिकलसेल एनीमिया से पीडि़त थी।

स्टार खिलाड़ी राकेश इक्का की तूफानी पारी से एमजी इलेवन सुपर आठ मे पहुंची

Get real time updates directly on you device, subscribe now.