एक कैमरा शहर के नाम अभियान को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी ने दुकानदारों से की मुलाकात मांगा सहयोग

घोड़ाडोंगरी
अपराधिक गतिविधियों एवं घटना दुर्घटना से नगर को सुरक्षित रखने के लिए नगर के दुकानदारों से पुलिस विभाग द्वारा मांगे जा रहे सहयोग को लेकर मंगलवार को चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस का अमला नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचा एवं नगर सुरक्षा के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में से एक कैमरा आने जाने वालों की निगरानी रखने के लिए बाहर की ओर लगाने की मांग की

चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा यह कैमरा शहर के नाम अभियान शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आधुनिक दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस से छोटी बड़ी घटनाओं की रोकथाम एवं पतासाजी में अहम भूमिका निभाई जा सकती है जिसको लेकर नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर उनकी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में से 1 कैमरे का मुंह सड़क के तरफ करने की मांग की जिस पर दुकानदारों द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई उन्होंने बताया कि नगर के अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को लेकर नगर परिषद को पत्राचार किया जा रहा है एवं उनसे भी सहयोग मांगा जा रहा है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.