घोड़ाडोंगरी विधानसभा में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड रामजीलाल उइके का रहा
प्रवीण अग्रवाल
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा 1962 से अस्तित्व में आई । उसके पहले 1951 में हुए विधानसभा चुनाव चिचोली अजा और 1957 में हुए विधानसभा चुनाव बैतूल अजा के नाम पर हुए । 1962 से घोड़ाडोंगरी विधानसभा के नाम पर चुनाव होना प्रारंभ हुए। 1962 के बाद से अभी तक 14 बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं। जिसमें एक बार घोड़ाडोंगरी विधानसभा में उपचुनाव हुआ है ।
अभी तक हुए 1962 के बाद के आंकड़ों को देखें तो 1962 में हुए विधानसभा चुनाव में जनसंघ के जंगू सिंह निजाम को 3897 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के सद्दूराम नंहा को 3503 वोट मिले थे । जीत का अंतर 394 वोट का था जो 4.67 प्रतिशत से जीत हासिल हुई थी। 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ से माडु सिंह उम्मीदवार थे। जिन्हें 10862 वोट मिले थे। वही कांग्रेश के सद्दूराम नन्हा को 6046 वोट मिले थे। उस समय जीत का अंतर 4816 वोट का था 28.48% से जीत हासिल हुई थी। 1972 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेश के उम्मीदवार विश्राम गुरदी ने 12971 वोट हासिल किए थे ।भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार जंगू सिंह ने 5729 वोट हासिल किए थे। जीत का अंतर 7242वोट 37.14% से जीत दर्ज हुई थी ।
1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के उम्मीदवार जंगू सिंह उइके को 10574 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार विश्राम सिंह मवासे को 5728 वोट मिले थे। 4846 वोट से जीत दर्ज हुई थी जो 23.19% से जीत दर्ज हुई थी।
1980 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रामजीलाल उइके को 11273 वोट मिले थे ।कांग्रेस के विश्राम सिंह मवासे को 8176 वोट मिले थे। जीत का अंतर 3097 वाट का था 13.33% से जीत दर्ज हुई थी। 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती मीरा धुर्वे को 14490 वोट मिले थे ।भाजपा के रामजीलाल उइके को 11517 वोट मिले थे । जीत का अंतर 2973 वोट का था 8.71% से जीत दर्ज हुई थी।
अब 12 वी में टॉप आने पर मिलेगी स्कूटी
1990 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामजीलाल उइके ने 33053 वोट प्राप्त करके अभी तक के हुए चुनाव में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उस समय की कांग्रेस की उम्मीदवार हर्ष लता सिबलुन को 12170 वोट मिले थे। जीत का अंतर 20883 वोट का था 38.71% के साथ जीत भाजपा प्रत्याशी रामजीलाल उइके ने जीत दर्ज की थी दर्ज की थी । 1993 के हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह उइके ने 34564 वोट प्राप्त किए थे ।भाजपा के उम्मीदवार रामजीलाल उइके को 31747 वोट मिले थे । 2817 वोट से जीत का अंतर रहा था जो 3.85 रहा। 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह उइके ने 49617 वोट हासिल किए थे। भाजपा के उम्मीदवार रामजीलाल उइके को 42054 वोट मिले थे। जीत का अंतर 7563 वोट का था 8.12% से जीत दर्ज हुई थी।
वर्ष 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सज्जन सिंह उइके को 66651 वोट मिले थे ।कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह उइके को 52916 वोट मिले थे। 13735 वोट से जीत हासिल हुई थी । उस समय जीत का प्रतिशत 10.29 रहा।
फ्रीडम फाइटर ट्रॉफी पर आर बॉयज घोड़ाडोंगरी ने जमाया कब्जा
2008 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती गीता रामजीलाल उइके को 52063 वोट हासिल किए थे । कांग्रेस के प्रतापसिह उइके ने 47936 वोट हासिल किए थे । जीत का अंतर 4127 वोट का था जो 3.65% रहा। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सज्जन सिंह उइके को 77793 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रह्मा भलावी को 69709 वोट मिले थे ।जीत का अंतर 8084 वोट 5.20 %रहा ।
2016 में हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मंगल सिंह को 82304 वोट मिले थे । कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह उइके को 69122 वोट मिले थे । जीत का अंतर 13182 वोट का रहा जो 8.01% रहा ।
इस विधानसभा में भाग्य से मिलती है विधायक की टिकट
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रह्मा भलावी को 92106 वोट मिले थे ।भाजपा की उम्मीदवार गीता उइके को 74179 वोट मिले थे । जीत का अंतर 17927 वोट 8.13% रहा । इन सभी घोड़ाडोंगरी विधानसभा के चुनाव परिणामों को देखें तो अभी तक की सबसे बड़ी जीत विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे रामजीलाल उइके ने हासिल की है। अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे तेजी पर आती जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे सर्वे के कारण मतदाता भी मन बनाने लगा है की आगामी विधानसभा चुनाव में उसे किसे अपना विधायक चुनना है। वर्तमान विधायक द्वारा किए गए कार्यों की भी लोग विवेचना करने में लगे हैं कि इन 5 वर्षों में कितने विकास कार्य हुए और जनता की समस्याओं का कितना निराकरण हुआ। इन सब बातों की चर्चाएं चौक चौराहों पर चलने लगी हैं।
कमलनाथ बोले प्रदेश की “झूठी सरकार का झूठा बजट” है







