वर्तमान कांग्रेस विधायक ने कोई काम नहीं किया है वह क्षेत्र में घूमते जरूर हैं लेकिन जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाए : सिद्धार्थ शिरोले प्रवासी विधायक

प्रवीण अग्रवाल 9425657855

घोड़ाडोंगरी । राष्ट्रीय प्रवासी विधायक पुणे जिले के शिवाजी नगर के विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने आज शुक्रवार को भाजपा कार्यालय घोड़ाडोंगरी में अपने 7 दिन के प्रवास के समापन के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा की और घोड़ा डोंगरी क्षेत्र में मिले अनुभव को पत्रकारों से साझा किया।

उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा प्रयोग देखने को मिला है । इसके पहले वह बंगाल गोवा गुजरात कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जा चुके हैं। लेकिन पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि अभी चुनाव घोषित ही नहीं हुये है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में इतना माइक्रो मैनेजमेंट नहीं देखा ।

महाराष्ट्र के 47 विधायक मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गए हैं । उन्होंने बताया कि इन सात दिनों में 7 मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ता भी चुनाव के मोड में आ गया है । बहुत अच्छे फीडबैक मिले हैं।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा का क्या रिजल्ट रहेगा उसको लेकर उन्होंने कहा कि बिल्कुल जरूर जीतेंगे वर्तमान कांग्रेस विधायक ने कोई काम नहीं किया है । वह क्षेत्र में घूमते जरूर हैं लेकिन जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं कर पाए। जिसको लेकर लोगों में वर्तमान विधायक को लेकर नाराजगी है ।

उन्होंने घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि सुंदर प्रकृति संपन्न क्षेत्र है यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है टूरिज्म होना चाहिए। चुनाव को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं में दुख है की पिछला चुनाव हार गए ।गांव की छोटी-छोटी सड़क बनाने की समस्या और खेत सड़क योजना लागू होना चाहिए ऐसी भी मांग सामने आई है।

टिकट को लेकर कहा कि केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व ही तय करेगा की किसे टिकट दी जाएगी । घोड़ाडोंगरी क्षेत्र को लेकर कहां की उन्हें यहां बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है और पार्टी अगर जिम्मेदारी देती है तो वह उन्हें खुशी होगी घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में काम करने में और इस सीट पर हम निश्चित ही जीत दर्ज करेंगे ।

घोड़ाडोंगरी चोपना चिचोली पाढर और शाहपुर क्षेत्र के भृमण के दौरान मिले अनुभवों को उन्होंने पत्रकारों से साझा किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.