रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में आयोजित रंगारंग ‘गेर’ का आनंद उठाते शहरवासी

इंदौर की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासत है यह रंग पंचमी गेर।
रंगपंचमी पर आयोजित विश्वप्रसिद्ध “इंदौर की गेर” के कुछ मनमोहक दृश्य…

 

*गैर के निर्विध्न शांतिपूर्ण सफल आयोजन पर कलेक्टर ने दी सभी को बधाई: जताया आभार।

———
रंग पंचमी के अवसर पर इंदौर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत गैर के निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण सफल आयोजन पर कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. ने इंदौर के नागरिकों, गैर आयोजकों और जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह समग्र रूप से इन्दौरवासियों के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है । कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. ने ग़ैर में सहभागी बने सभी शासकीयसेवकों, नगर निगम कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, विद्युत मंडल के कर्मचारियों सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों को भी बधाई देते हुए सभी के सक्रिय योगदान पर साधुवाद दिया है।

तत्परतापूर्वक सफ़ाई करने पर कलेक्टर ने जताया हर्ष।

 

कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. ने ग़ैर की समाप्ति के तुरंत बाद नगर निगम के स्वच्छता मित्रों द्वारा राजबाड़ा क्षेत्र की साफ़ सफ़ाई को समय सीमा में पूर्ण करने पर प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यही इंदौरी जज़्बा है, जो हमें वास्तव में सर्वश्रेष्ठ बनाता है।

इंदौर कलेक्टर टी इलैया राजा और कमिश्नर डॉ पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने गली-मोहल्ले के दोस्तों की तरह तबीयत से कीचड़ वाली होली खेली है।शायद ही किसी अन्य जिले में अधिकारियों ने बचपन की ऐसी होली फिर से खेली हो।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.