अवैध कोयले पर अंकुश लगाने टेमरू में चल रही कार्रवाई : जेसीबी लेकर पहुंचे हैं अधिकारी

सूत्रों की माने तो पुनर्वास क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन पर कार्रवाई करने के लिए खनिज विभाग की टीम टेमरू में कार्यवाही कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक घोड़ाडोंगरी तहसील के इस क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे हैं और टेमरू क्षेत्र में अवैध कोयला खदानों को जेसीबी के द्वारा बंद किया जा रहा है । खदानों के मुहानो ( मुँह ) को मिट्टी और पत्थर डालकर बंद किया जा रहा है । क्षेत्र से अवैध कोयला उत्खनन कर कोल माफिया इन्दोर, इटारसी सहित बैतूल जिले में कई स्थानों पर पहुंचाने की जानकारी सामने आने के बाद खनिज विभाग द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है । वही लोगों का कहना है कि कोल माफिया अवैध रूप से कोयला उत्खनन करने में पीछे नहीं रहता। कई बार क्षेत्र की अवैध कोयला खदानों को बंद करने के बावजूद कोल माफिया फिर अवैध रूप से कोयला उत्खनन के धंधे में लग जाता है। इस अवैध कोयला उत्खनन पर स्थाई रूप से रोक लगनी चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.