जाने : कैसे होगा युवाओं का चयन,इन फील्ड में कर सकेंगे आवेदन

#मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना – कैसे होगा युवाओं का चयन
——————
👉 योजना का पोर्टल होगा, जिसमें प्रतिष्ठान एवं युवा स्वयं को रजिस्टर करेंगे।

👉 कुल 703 कोर्स के लिए युवा रजिस्टर कर सकते हैं। मांग अनुसार कोर्स में वृद्धि की जा सकेगी। मान लीजिए कि कोई न्यूज पेपर या न्यूज चैनल को 5 युवाओं की आवश्यकता है तो पोर्टल पर वह अपने यहाँ प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों की जानकारी अंकित करेंगे।

👉 पोर्टल पर जानकारी देने के बाद पत्रकारिता से संबंधित पात्र युवाओं को प्रशिक्षण हेतु रिक्त पदों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगेगी, जिसके उपरांत वह रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन कर सकेगा अथवा पोर्टल के माध्यम से न्यूज चैनल या न्यूज पेपर पोर्टल पर पूर्व से रेजिस्टर्ड युवाओं को आमंत्रित भी कर सकेंगे।

👉 अब प्रतिष्ठान, ऑनलाइन अथवा दूरभाष पर युवाओं का साक्षात्कार ले सकेंगे।

👉 साक्षात्कार के पश्चात प्रतिष्ठान अपनी आवश्यकता के अनुरूप 5 युवाओं का चयन कर लेगी।

👉 प्रतिष्ठान द्वारा चयन के उपरांत प्रतिष्ठान, युवा एवं राज्य शासन के अधिकृत प्रतिनिधि के मध्य एक ऑनलाइन अनुबंध निष्पादित किया जाएगा।

👉 अनुबंध में अंकित तिथि से युवा का संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण (On the Job Training) प्रतिष्ठान में प्रारंभ हो जाएगी।

👉 प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8000 से 10000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा। प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेण्ड की 25% राशि युवा के बैंक खाते में जमा करनी होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेण्ड देने के लिए स्वतंत्र होगा। प्रतिष्ठान द्वारा राशि जमा करने के बाद निर्धारित स्टाइपेण्ड का 75% राज्य शासन की ओर से युवा को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

👉 प्रशिक्षण उपरांत निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा: जिसके उपरांत युवा स्किल्ड हो जाएगा।

👉 अब प्रतिष्ठान चाहे तो युवा को नियमित रोजगार प्रदान कर दें या युवा किसी दूसरे प्रतिष्ठान में नौकरी करे, इसकी स्वतंत्रता युवा को रहेगी।

👉 इस योजना में कितने भी मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी युवा रजिस्टर कर सकते हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.