Ghoradongri today : घोड़ाडोंगरी पहुंचे जेडी – नगर परिषद का किया निरीक्षण

Ghoradongri today: JD reached Ghoradongri – inspected the city council

नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के संयुक्त संचालक (जेडी) भोपाल-नर्मदापुरम सुरेश बेलिया गुरुवार को घोड़ाडोंगरी नगर परिषद का दौरा किया। जिले के दोरे पर आए बेलिया जी का स्वागत नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में अध्यक्ष मीरावंती नन्दकिशोर उईके ओर उपाध्यक्ष हरप्रीत खनूजा ओर उपस्थित पार्षदो ने किया ।

सीएमओ ब्रज किशोर शर्मा एवं इंजीनयर पंकज धुर्वे भी उपस्थित थे ।ज्वाइंट डायरेक्टर सुरेश बेलिया ने नगर के विकास पर चर्चा की ओर उन्होंने कायाकल्प योजना की जानकारी ली।

, लोकनिर्माण सभापति सोना राजपूत ने उनसे नगर में कॉम्प्लेक्स बनवाने पर चर्चा कर अवगत कराया कि इससे परिषद की इनकम में इजाफा होगा।
सभापति कविता महाले ने ट्रिचिंग ग्राउंड के लिये उनसे चर्चा की गयी और बताया कि जल्द हमारी टीम कलेक्टर कार्यालय बैतूल जाकर ट्रिचिंग ग्राउंड के लिये जमीन की मांग रखेगी।

आमला के जनपद सीईओ द्वारा आदिवासी युवक को लात से मारने के मामले ने पकड़ा तूल आदिवासी नेता पहुंचे अजाक थाने

सभापति राहुल इवने से चर्चा के दौरान गर्मी में पानी की व्यवस्था की चर्चा की गयीं। वहा उपस्थित (जेडी) सुरेश बेलिया नगर के विकास और स्वच्छता को लेकर सन्तुष्ट दिखाई दिये और उन्होंने तारीफ करते हुये कहा कि आप लोग विकास पर ध्यान दे में आप लोगो के सहयोग के लिये हमेशा साथ दूँगा।

तीन दुकानों पर कार्यवाही : खाने में कीड़ा और कॉकरोच मिलने पर फूड लाइसेंस किये गये निलंबित

उनका ये दौरा स्वच्छता ओर नगर विकास के लिये महत्वपूर्ण दौरा था कम समय मे उन्होंने नगर में आने वाली नए परिषद के भवन एवं अमृत धारा योजना की महत्वपूर्ण योजना की विशेष जानकारी परिषद को दी है।

Education : बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं इस स्कूल में : देखे वीडियो

पार्षद योगेश कवडे,निशा सुशील धुव्रे, महेंद्र धुर्वे,पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके, दुष्यन्त महाले,राजेश राजपूत,नगर परिषद के कर्मचारी संजय साहू, ओम पवार आदि उपस्थित थे।

शाहपुर बीआरसी को निलंबित करने के निर्देश