मकान में आग लगने से किसान को हुआ लाखो का नुकसान

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला।ग्राम ससाबड़ के एक किसान के खेत मे बने मकान में बीती 29 मार्च की दरम्यानी रात आग लगने से मकान जलकर खाक हो गया जिससे उसे लाखो का नुकसान हो गया ।
किसान सुरेंद्र उर्फ सतीश चौहान ने पुलिस थाने दी लिखित शिकायत में बताया की मेरे खेत पर अचानक रात्रि के 1:00 बजे खेत में आग लग जाने के कारण खेत में बना मकान जलकर राख हो गया जिसमें मसूर चना गेहूं पानी की वजह से मकान के अंदर रखा हुआ था

कृषि उपयोगी उपकरण नोजल सेट पाइप दवाई सिचने की टंकी मोटर नांगर बखर गाड़ी एवं एवं पुराने मकान की सागोन के खाकर 20 मियाल 8 बल्लिया और खाना बनाने का सामान बिस्तर पलंग आदि सभी रात 01 बजे जलकर नष्ट हो गए जिसमें मेरा करीबन 4.00000 चार लाख का नुकसान हुआ है ।जिसकी जाच की जावे।

तेंदुआ को पकड़ने रेस्क्यू टीम पहुंची : देखे वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.