चंडी माई का दरबार जहां श्रद्धालु नारियल से लेकर मुर्गे और बकरे की बलि – चिचोली गोधना के पास स्थित है यह प्रसिद्ध देवी स्थल
प्रवीण अग्रवाल
बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र के गोधना में स्थित है प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चंडी माता का दरबार। श्रद्धालुओं में मान्यता है कि यहां मनोकामना पूरी होती है ।प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं ।यहां पर श्रद्धालु देवी के पूजन में माता को चुनरी चढ़ाना, सुहाग की सामग्री भेंट करना, नारियल चढ़ाना सहित अन्य सामग्री चढ़ाते हैं ।वही बहुत से श्रद्धालु ऐसे भी है जो चंडी माई के नाम पर मंदिर से दूर मुर्गा, बकरा की बलि भी देते हैं ।यहां पर लोग अपनी मन्नत को लेकर माता के दरबार में धागे बांधते हैं और मन्नत पूरी होने पर अपनी श्रद्धा भक्ति अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं। श्रद्धालुओं की मानें तो यह एक ऐतिहासिक मंदिर है और बहुत ही सिद्ध मंदिर है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में मंदिर परिसर में विशाल मेला लगता है ।वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। बड़ी संख्या में पूजन करने के लिए श्रद्धालु यहां साल भर आते हैं।