MADHYA PRADESH राज्य शिक्षा केंद्र से निकले एक आदेश से पालकों में खलबली मच गई है इस आदेश में पांचवी और आठवीं का कल 3 अप्रैल को होने वाला पेपर स्थगित कर दिया गया है आगामी तिथि भी अभी नहीं बताई गई है रात दिन परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चे पालक और शिक्षकों में इस आदेश से खलबली मच गई है।
3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित होने के बाद भी राज्य शिक्षा केंद्र ने पूर्व में प्रसारित निर्देशों के तहत इन परीक्षाओं को यथावत आयोजित करने का निर्देश दिया था लेकिन अब एक नए आदेश के तहत यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं
राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन , बी – विंग , अरेरा हिल्स , भोपाल – क्र . / रा.शि.के. / मूल्याकंन / वार्षिक मूल्यांकन / 2022-23 / 6171 भोपाल , दिनांक ०२/०५/२०१७ अतिमहत्वपूर्ण
प्रति , जिला परियोजना समन्वयक , समस्त जिले ( म.प्र . )
विषय- वार्षिक मूल्यांकन कक्षा 5 वीं , 8 वीं की गणित विषय की परीक्षा स्थगित करने के संबंध में ।
संदर्भ – 1. रा . शि . के . का पत्र क्र . / मूल्यांकन / परीक्षा / 2022-23 / 7068 , दिनांक 21.12.2022 2. रा . शि . के . का पत्र क्र . / मूल्यांकन / परीक्षा / 2022-23 / 1148 , दिनांक 22.02.2023 3. म.प्र . शासन स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश दिनांक 29.03.2023
उपरोक्त संदर्भित आदेशों के क्रम में लेख है कि कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की गणित विषय की परीक्षा दिनांक 03.04.2023 को आयोजित की जाना निर्धारित थी । अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित की जाती है । इस परीक्षा की आगामी तिथि हेतु निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे ।
धनराज एस . संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र , भोपाल
apprehension : यहाँ भी हो सकता है इंदौर जैसा हादसा