Betul news _अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन और होली स्नेह मिलन संपन्न।
खुशहाल होगी नारी तो खुशहाल होगा परिवार और संसार - ब्रह्माकुमारी मंजू बहन
डी आई डी सुपर मॉम साधना मिश्रा,इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नामित विद्या निर्गुणकर, टी आई अपाला सिंह रही सम्मिलित।
Betul news – ब्रह्माकुमारीज के भाग्य विधाता भवन में महिला दिवस के उपलक्ष में 5 मार्च 2023 को महिला सम्मेलन एवं होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ । इस समारोह में मुख्य वक्ता रही ब्रह्मा कुमारीज बैतूल की संचालिका ब्रम्हाकुमारी मंजू बहन जी ने अपने उद्गार रखते कहां कि आज नारी को शक्तिशाली बनने की आवश्यकता नहीं वो पहले से ही असीम शक्तियों का भंडार है परमात्मा ने उसके अंदर कई आंतरिक शक्तियां आध्यात्मिक शक्तियां और विशेष गुण भरे हैं बस आवश्यकता है उसे
पहचान कर उन गुणों और शक्तियों को खुशहाल जीवन एक खुशहाल परिवार और खुशहाल संसार बनाने में लगाना होगा ।नारी तो वास्तव में गुणोंऔर शक्तियों का भंडार है। अगर वह आध्यात्मिकता को अपना ले तो वे इन्हें पहचानकर विश्व नव निर्माण कर सकती है।इस सम्मेलन में मुख्य रूप से श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ,नगर पालिका अध्यक्ष, श्रृष्टि भार्गव एस डी ओ पी, अपाला सिंह जी थाना प्रभारी रानीपुर, गंगा उईके पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग, डी आई डी सुपर मॉम की साधना मिश्रा,इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नामित
विद्या निर्गुणकर,प्रेरणा शर्मा अखिल भारतीय विप्र महासभा प्रदेशाध्यक्ष, ब्रह्माकुमारीज सारणी से ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा कार्यक्रम में पधारी सभी नारी शक्ति बहनों का बैज और तिलक से सम्मान किया गया। मंचासिन सभी अतिथियों ने अपने जीवन के अनुभवों से कैसे नारी को खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर होना है
इस बात पर प्रकाश डाला। और सभी ने ब्रह्माकुमारीज के इस आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्राकृतिक रंगों और फूलो द्वारा होली भी खेली। सभी को अंत में ईश्वरीय प्रसाद भी वितरित किया गया।
“लाड़ली बहना” से भाव विव्हल मातृशक्ति : अंडरकरंट देख विरोधियों के उड़े होश