Betul _ पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

प्रकाश सराठे

जमीन हड़पने वृद्ध को जलाया था जिंदा, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

रानीपुर। – बैतूल – पुलिस ने खकरा कोयलारी में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में रानीपुर पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण सुक्कू मर्सकोले को जलाकर मौत के घाट उतारा था। पूरा मामला जमीनी विवाद का था।

आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि रानीपुर पुलिस ने खाकरा कोयलारी मर्डर में मृत सुक्कु मर्सकोले के हत्या के आरोपी परिवारजन ज्ञानसिंह मर्सकोले पिता करनु सिंह मर्सकोले उम्र 65 साल निवासी खकरा कोयलारी, तह. घोडाडोंगरी, थाना रानीपुर, बैतूल व कांता मर्सकोले पति ज्ञानसिंग मर्सकोले उम्र 58 साल निवासी सदर को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन बनी हत्या की वजह

एसपी ने बताया कि मृतक अपने हिस्से की जमीन आरोपी ज्ञानसिंह व उसके भाईयों में बराबर हिस्से में बाँटना चाहता था परन्तु आरोपी ज्ञानसिंह मर्सकोले निरंतर मृतक सुक्कु के जीवित रहते हुए उसे ऐसा करने से मना कर रहा था। 29/30 जनवरी की दरम्यानी रात आरोपी ने पूरी जमीन हड़पने के उद्देश्य से सुक्कु की षडयंत्र पूर्वक आग में झुलसा कर हत्या कर दी।

साक्ष्य छिपाने की भरसक कोशिश

आरोपियों द्वारा सुक्कु को आग में झुलसा के मारने के बाद हत्या को साधारण घटना का रूप देने के लिये हत्या के बाद मृतक की लाश को घटनास्थल पर ना छोड़कर उसकी खटिया पर लेटा दिया। अगले दिन सुबह गाँव के कुछ लोगो को इकठ्ठा कर आरोपी ज्ञानसिंह मृतक की लाश को दफनाने की जल्दी करने लगा।

लोगों व्दारा जब मृत सुक्कु का जला शरीर देखा गया तो लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण मामला संज्ञान में लेते हुए जाँच कर दोषीयों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

इनकी रही भूमिका

अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी रोशन जैन, थाना प्रभारी श्रीमती अपाला सिंह, एसआई वंश श्रीवास्तव, एएसआई दीपक मालवीय, एएसआई लक्ष्मण धुर्वे, हवलदार बसंती शेषकर, हवलदार तरुण पटेल व आरक्षक संदीप यादव की मुख्य भूमिका रही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.