apprehension : यहाँ भी हो सकता है इंदौर जैसा हादसा
घोड़ाडोंगरी में भी इंदौर जैसे हादसे के पूरे इंतजाम - खुले कुँए पर स्लैब डालकर बना रखा है स्टेज
इंदौर की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश मैं जहां भी कुएं बावड़ी ढके गए हैं। उनकी जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। इंदौर में रामनवमी पर्व के दिन हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। इंदौर में श्री बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की एक पुरानी बावड़ी का फर्श गिरने के कारण यह हादसा हुआ।
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक में पुराने हुए कुए पर स्लैब डालकर स्टेज बनाया गया है। जो भविष्य में घोड़ाडोंगरी में इंदौर जैसे हादसे की आशंका व्यक्त कर रहा है। इंदौर के हादसे के बाद नगर में भी लोगों के बीच यह बात चर्चा के रूप में देखी गई है। लोग अब आशंका व्यक्त करने लगे हैं की जब इंदौर में बावड़ी के ऊपर डला स्लैब (फर्श) गिरने के कारण ऐसा हादसा हो सकता है।
तो कभी भी घोड़ाडोंगरी में भी दुर्गा चौक स्थित स्टेज का फर्श अगर गिर गया तो ऐसी ही अनहोनी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। घोड़ाडोंगरी में ग्राम पंचायत द्वारा करीब 70 फीट गहरे कुए पर स्लैब डालकर स्टेज बनाया गया है। जिसमें उस समय के विधायक रहे प्रताप सिंह उईके ने भी विधायक निधि से राशि दी थी। इसी मुद्दे को लेकर हमने नगर के लोगों , नगर परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। जिसके लिए देखें वीडियो