*सीनियर वर्ग : *दूसरा मैच बैतूल और हरदा के बीच*

*सीनियर वर्ग : *दूसरा मैच बैतूल और हरदा के बीच*
नर्मदापुरम द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला बैतूल और हरदा के मध्य एमपीसीए मैदान पर प्रारंभ हुआ। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें आयुष ठाकुर ने 63 रनों का अधिकतम योगदान दिया। बैतूल के गेंदबाज आर्यन देशमुख और पार्थिव ने 3-3 विकेट लिए एवं नवीन,यशवीर,आयुष को 1-1 सफलता प्राप्त हुई। इसके बाद बैतूल ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य वाईकर के 50 रन मोइज के 45 रनों की पारी की बदौलत 175

रन 8 विकेट खोकर बना लिए है। हरदा की ओर से रीतांशु ने 3 विकेट, ज़ोएब ने 2 विकेट और माणिक को 2 विकेट लिए, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।मैच के दौरान सिलेक्टर नितेश राजपूत, जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री मनोहर बिल्थरिया हरदा एवं बैतूल के कोच सहित अंपायर हरीश हनोटिया,उत्तम रघुवंशी एवं स्कोरर दिनेश वर्मा उपस्थित रहे।