47वीं अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

47वीं अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

धर्मेंद्र खेर ने पूरे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 07 गोल दागे, जिससे कि उन्हें अमेजिंग फेयर का खिताब दिया गया ।

सारणी टीम की ओर से धर्मेंद्र खेर, प्रिंस बरसतावर, नंदकिशोर उइके का हॉकी ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुआ सिलेक्शन ।

दैनिक प्रदेश वाच जिला बैतूल‌ (सारनी)। 47 अंतर क्षेत्रीय हॉकी का आयोजन ग्वालियर क्षेत्र में किया गया ।अमरकंटक ने खंडवा टीम को एक जीरो से हराकर फाइनल पर कब्जा किया l वही सारनी टीम को तीसरी पोजीशन से संतोष करना पड़ा। जिसमें सारणी, अमरकंटक, ग्वालियर,जबलपुर, इंदौर, रीवा, बिरसिंहपुर, खंडवा, सागर जिसमें कुल 09 रीजनल टीमों ने भाग लिया गया। सारणी का पहला मुकाबला इंदौर क्षेत्र से हुआ । जिसमें सारणी ने अपनी शानदार शुरुआत करते हुए 5-0 से बढ़त ली, जिसमें 3 गोल कप्तान धर्मेंद्र खेर, अरूण मरावी व अमित चौरे ने 1-1 गोल किये ।

सेमीफाइनल मैच सारणी और खंडवा के बीच खेला गया । जिसमें खंडवा 3-2 से विजय रही सारणी की ओर से धर्मेंद्र खेर ने 02 गोल किए । तीसरी पोजीशन के लिए ग्वालियर और सारणी के बीच में मुकाबला हुआ । जिसमें 4-2 से विजय रही सारणी की ओर से धर्मेंद्र खेर 02 गोल, दीपक सोनपुर एवं सचिन मरावी ने 1-1 गोल कर टीम को विजय दिलाई
सारणी टीम में कप्तान धर्मेंद्र खेर, मैनेजर प्रिंस, दीपक सोनपुरे, नंदकिशोर हुईके, शीतल कुमार, राहुल प्रजापति, विवेक करोले, घनश्याम उइके, नवीन पाटनकर, सचिन मरावी, वीरेंद्र इवने, अमित चौरे,अरुण मिश्रा, विवेक मरकाम, अरूण मरावी, सुरेश परमार सभी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा ।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारनी को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि आगामी सिलेक्शन नेशनल टीम में हुआ है, प्रतियोगिता के लिए सारनी से धर्मेंद्र खेर और प्रिंस, घनश्याम उइके को 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक कैंप एंव 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक हॉकी ऑल इंडिया

प्रतियोगिता में। सेलेक्शन किया जायेगा । इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता व्ही. के. कैथवार , स्पोर्टस सेक्रेटरी उल्लास देशमुख और महा प्रबंधक नरेश पनवार ने टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।