*नर्मदापुरम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हरदा ने दी मात*

नर्मदापुरम के एमपीसीए ग्राउंड पर आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरदा ने नर्मदा पुरम को हराया। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि हरदा ने पहली पारी में 243 रन बनाए जवाब में नर्मदापुरम की टीम 142 रनों पर सिमट गई।जिसमें हरदा की ओर से अमन राजपूत और दिगम्बर ने 4-4 विकेट लिए एक

विकेट जोऐब को मिला।पहली पारी में 101 रनों की बढ़त के आगे खेलते हुए हरदा दूसरी पारी में 93 रन पर ऑल आउट हो गई।नर्मदापुरम के गेंदबाज हिमांशु शिंदे ने 4 विकेट,गौतम रघुवंशी ने 3 विकेट,कार्तिक राजोरिया 2 विकेट और रित्विक को 1 विकेट हासिल हुआ।नर्मदापुरम को 195 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन के निर्धारित ओवर में नर्मदापुरम की टीम ने दिन की समाप्ति पर 181 रन 9 विकेट खोकर बना सकी। हरदा की ओर से अमन राजपूत 3 विकेट और माणिक ने 3 विकेट,जोएब को 1 विकेट बाकी दो बल्लेबाज रन आउट हुए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर हरदा के गेंदबाज अमन

राजपूत और नर्मदापुरम के गौतम रघुवंशी को संयुक्त मेन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा,सिलेक्टर सुनील शर्मा,सचिव मनोहर बिल्थरिया,नितेश राजपूत सहित अंपायर फजल खान एवं इमरान खान स्कोरर दिनेश वर्मा और ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।