श्री रामटेक बाबा मेला 4 दिसंबर से, भंडारा 6 को

Pramod Suryavanshi

 

आमला। श्री रामटेक बाबा युवा मंडल समिति हसलपुर द्वारा तीन दिवसीय मेला एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने बताया मेला 4 दिसंबर से प्रारंभ होकर 6 दिसंबर तक चलेगा। ग्राम हसलपुर स्थित रामटेक टेकड़ी परिसर में लगने वाले मेले में धार्मिक

अनुष्ठानों और बाबा के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना होगी। मेले में 6 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण भी इसी दिन किया जाएगा। इस मौके पर डंढार प्रतियोगिता भी 6 दिसंबर को ही रखी है। जिसमें आसपास के गांवों से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।