रानीपुर थाने के नवागत तेजतर्रार टीआई अरविंद कुमरे ने की जनप्रतिनिधियों से मुलाक़ात

रानीपुर थाने के नवागत तेजतर्रार टीआई अरविंद कुमरे ने की जनप्रतिनिधियों से मुलाक़ात

घोड़ाडोंगरी में तेजरफ्तार बाइक और
मुख्यसड़क पर अतिक्रमण को लेकर होंगी सख्त कार्यवाही

(घोड़ाडोंगरी) रानीपुर थाने में नवागत टीआई अरविंद कुमरे ने थाने में आमद देने के तुरंत बाद घोड़ाडोंगरी पहुंचकर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में जनप्रतिनिधियो और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की

मुलाकात के दौरान थानाप्रभारी अरविंद कुमरे ने पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल से क्षेत्र अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाने पर जोर दिया
बैठक में भाजपा नेता दीपक उइके ने नगर के अंदर मुख्य सड़क में तेज रफ्तार से मोटर साइकिल भगा रहे नाबालिगों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की और कहा कि पिछले दिनों नगर के वरिष्ठ श्री राधेश्याम मालवीय जी का आसमिक निधन भी हो गया औरआए दिनों लगातार सड़क में चल रहे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है इसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा तेज रफ्तार से चल रहे मोटर साइकिल चलाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की बात कही
भाजपा नेता विशाल बत्रा ने नगर के अंदर मुख्य सड़क पर नगर परिषद के सहयोग से प्रमुख चौराहे पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की बात कही जिस पर सभी ने सहमति जाहिर की

पत्रकार जतिन काकू आहूजा ने मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की जिस पर संयुक्त रूप से राजस्व ,नगर परिषद और पुलिस विभाग ने अभियान चलाने पर सहमति बनी
नगर परिषद के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने पिछले दिनों सोना चांदी की दुकान पर चोरी पर चिंता जाहिर करते हुए जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की जिससे आने वाले दिनों में ऐसी बड़ी घटना न हो
आज जिस तरह नवागत तेज तर्रार टीआई अरविंद कुमरे ने पहली बैठक में इन सभी मुद्दों पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया उससे लगता है कि आने वाले दिनों में तेज भागती मोटरसाइकिलों और अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाही निश्चित ही होगी

घोड़ाडोंगरी चौकी में हुई बैठक me प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके,चौकी प्रभारी आम्रपाली दहाट,भाजपा नेता प्रशांत गावंडे, विशाल बत्रा, नंदकिशोर उइके, पार्षद सुरेन्द्र चौहान,नेहा उइके ,नीतू सोनी,राकेश नानकर, बबलू महाले,सुरेन्द्र राजपूत,नगर परिषद से संजू साहू, जतिन आहूजा,नीलेश मालवीय,आशीष अग्रवाल,मलखान सिंग,प्रकाश भूमरकर,मंदन साहू,गोविंद पंद्राम, रामबकेश, प्रमुख रूप से मौजूद थे