बांकाखोदरी में भाजपा की विशेष गहन पुनरीक्षण बैठक सम्पन्न, ग्रामीण आतिथ्य में साकार हुआ संगठनात्मक संवाद

 

भौंरा/शाहपुर। भारतीय जनता पार्टी शाहपुर मंडल के ग्राम बांकाखोदरी में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पत्रकार नवील वर्मा के निवास पर आयोजित हुई,जिसमें कुंडी एवं शाहपुर शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं, मंडल पदाधिकारियों और BLA-2 प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की पारदर्शिता, और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके, विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आधार है और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग से संपर्क स्थापित करे। बैठक के उपरांत सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने पत्रकार नवील वर्मा के निवास पर आयोजित पारंपरिक ग्रामीण भोजन का आनंद लिया। चना की भाजी, मक्के व बाजरे की रोटी, सरसों का साग, हरी मिर्च की चटनी और कुटकी के भात जैसे व्यंजनों ने ग्रामीण स्वाद की सादगी और आत्मीयता का अनुभव कराया। सभी नेताओं ने इस अवसर पर नवील वर्मा के आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का स्नेहिल वातावरण संगठनात्मक एकता को और सुदृढ़ करता है। बैठक के दौरान सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान केवल चुनाव की प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनसंपर्क का एक सशक्त माध्यम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रही है, और इस नीति को बूथ स्तर तक ले जाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की आत्मा हैं, और संगठन की सबसे बड़ी ताकत भी। उन्होंने कहा कि घर-घर संवाद स्थापित कर प्रत्येक मतदाता को संगठन से जोड़ना ही सच्ची सेवा है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि यह अभियान केवल मतदाता जोड़ने का नहीं, बल्कि जनता के बीच विश्वास को और गहरा करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निष्ठा और समर्पण के साथ इस कार्य को पूरा करें ताकि संगठन की जड़ें और मजबूत हों।
ग्रामीण आत्मीयता, संगठनात्मक अनुशासन और जनसंपर्क की भावना से संपन्न यह बैठक भाजपा के सेवा ही संगठन के मूल सिद्धांत का सजीव उदाहरण बनी।