दमोह : जिले के जगजीत सिंह बिल्लू वाधवा जी के पुत्र और बहू के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनोखी मिसाल पेश करते हुए 50 हेलमेट वितरण किये गए है।देखे वीडियो
उनके बेटे मुदित वाधवा जानू और बहू इशिता वाधवा ने अपने पिता के समाजसेवा के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए यह पहल की है। मुदित वाधवा जानू का कहना यह है कि शहर में दुर्घटना कितनी देखी जा रही है 50 हेलमेट वितरण करके हमारा प्रयास है कि कुछ लोगों की जान हमारे माध्यम से बच सके और उनके परिवार भी सुरक्षित रहे ।
जिले के जगजीत सिंह बिल्लू वाधवा के पुत्र इंजीनियर मुदित वाधवा एवं पुत्रवधू इक्षीता वाधवा के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनोखी मिसाल पेश करते हुए 50 हेलमेट दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक कीर्ति सोमवंशी जी को युवाओं के वितरण हेतु भेट किया।
इंजीनियर मुदित वाधवा जानू अपने पिता के समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ते हुए यह पहल की है जानू का कहना है जिले में दुर्घटनाएं होती देखी जा रही है 50 हेलमेट वितरण करके हमारा प्रयास है लोगों की जान हमारे माध्यम से बच सके एवं उनके परिवार भी सुरक्षित रहे एवं जिले के दानदाताओं के साथ ही अपने साथियों को निवेदन करता हूं इस कार्य मैं एसपी महोदय का सहयोग करें
पुलिस विभाग ने दिया धन्यवाद
दमोह जिले में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं हादसों में हेड इंजरी के कारण हो रही मृत्यु एवं गंभीर घायलों की संख्या में कमी लाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बाइक चालक एवं पीलियन राइडर द्वारा हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई एवं जरूरतमंदों को हेलमेट का वितरण किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाइक चलाते समय तथा पीछे बैठे हुई सवारी (पीलियन राइडर) अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें।
निशुल्क हेलमेट वितरण के लिए एसपी द्वारा जिले के लोगों से आह्वान किया गया था। जिसके तहत लोग एसपी दफ्तर पहुंचकर हेलमेट भेंट कर रहे हैं। शुक्रवार को बाधवा परिवार के बच्चों ने हेलमेट प्रदान किए है। बाधवा परिवार से अंकित और इच्छताम बाधवा एसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी को 50 हेलमेट निशुल्क वितरण के लिए दिए। इस मौके पर थाना प्रभारी यातायात दलबीर सिंह मार्को सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।









