जिला क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल की ओर से सीनियर ऐज ग्रुप के ट्रायल 30 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में दोपहर 3 बजे से।
आशीष उघड़े जिला बैतूल। बैतूल जिला क्रिकेट संघ द्वारा संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु सीनियर ऐज ग्रुप खिलाड़ियों की टीम चयनित किया जाना है। बैतूल जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि इस ट्रायल में बैतूल जिले के सभी ब्लाक के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म बैतूल जिले में हुआ हो । सीनियर ऐज ग्रुप के लिए दिनांक 30/11/2025 दिन रविवार को दोपहर 3:00 बजे से स्थान लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल पर होंगा । सभी खिलाड़ीयो को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। और अधिक जानकारी के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोच मोइज़ मंसूरी से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में शाम 4:00 से शाम 7:00 बजे तक मिल l जो खिलाड़ी टीम में सेलेक्ट होंगे उन्हें नर्मदपुरम आदेशअनुशार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होंगा |







