*बंगो लोक भारती कार्यकर्ता सम्मेलन एवं वन भोजन कार्यक्रम सम्पन्न!सभी कार्यकर्ताओं ने ली शपथ*

 

प्रकृति-संस्कृति,पर्यावरण,जल संरक्षण,प्राकृतिक कृषि तथा लोक कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोक भारती संगठन से सम्बध्द बंगाली समाज का राष्ट्रवादी संगठन बंगो लोक भारती का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं वन भोजन कार्यक्रम का आयोजन

समीर मत्स्य पालन केंद्र आमडोह-बटकी डोह जोड़ किया गया था जिसमे लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ताओ उपस्थित थे। बैठक का शुभारम्भ भारत माता,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर के उपरांत सामूहिक वन्दे मातरम गीत के साथ किया गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी प्राणकृष्ण कामला ने की उद्घाटन सत्र में जिला संयोजक मधुमंगल सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बंगो लोक भारती के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं वन भोजन का मुख्य उद्देश्य है सभी कार्यकर्ता एक दूसरे से परिचित हो तथा आगामी 12 जनवरी से 24 जनवरी तक स्वामी विवेकानन्द जयंती से नेताजी सुभाष जयंती को बंगाली गौरव एवं वीरत्व सप्ताह के रूप में सभी संकुल केंद्र(ग्राम पंचायत) में पारम्परिक खेलकूद का आयोजन को सफल बनाने की योजना पर विचार करने के उद्देश्य से रखा गया है। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश युवा प्रमुख रणवीर बिस्वास ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया। प्रदेश संयोजक संजीव रॉय ने दायित्वबोध की दृष्टि से सभी दायित्व का निर्वहन करने हेतु कार्य कैसे करना है उस विषय में विस्तार से अवगत कराया। कार्यकर्ता की क्या भूमिका होनी चाहिए समाज क्षेत्र में कैसे कार्य करना है,संगठन का स्थापना, उद्देश्य,कार्यपध्दति,लक्ष्य तथा सांगठनिक रचना विषय मे अवगत कराया जिसमे उन्होंने बताया कि बंगो लोक भारती का मुख्य उद्देश्य है कि बंगाली समाज की भाषा-

संस्कृति,संस्कार,परम्परा,रीतिरिवाज,खान पान,कला तथा खेल कूद जो विलुप्त की और है उन्हें पुनर्स्थापना हेतु कार्य करेगा साथ ही बंगाली समाज के लोगो की मुलभौतिक विभिन्य समस्यों को शासन-प्रशासन तक पहुचा कर उसके समाधान का प्रयास भी करेगा। समाज मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी लोगो को एक मंच में लाने हेतु प्रयास करेगा और उनके माध्यम से समाज जागरण करते हुए समाज के सर्वांगीण हित हेतु निरन्तर कार्य करेगा।प्राणकृष्ण कामला ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर संगठित शक्ति से सामाजिक कार्य करने के लिए आग्रह किया। जिला संयोजक ने नवीन दायित्व के रूप में व्यवसायी एवं समाज सेवी श्री रतन राय – जिला संरक्षक, श्री महानंद मंडल – सह मातृ भाषा प्रमुख नूतनडंगा संकुल, श्रीमती शिखा गाईन – सह मातृ शक्ति प्रमुख अमडोह संकुल, श्री विधान चन्द्र साहा – संरक्षक हीरापुर संकुल, श्री संतोष ढाली – व्यवस्था प्रमुख हीरापुर संकुल, श्री हराधन शील – प्रचार प्रमुख हीरापुर संकुल, श्री कार्तिक मंडल – सह प्रचार प्रमुख हीरापुर, श्री मनोरंजन मल्लिक – संरक्षक बादलपुर संकुल, श्री सुकुमार मिस्त्री – सह संपर्क प्रमुख बादलपुर संकुल, श्री अनुज सरकार – लोक कला प्रमुख शक्तिगढ़ संकुल की घोषणा की।

द्वितीय सत्र की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक जसमन्त विश्वास ने की तथा प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ नर्मदापुरम विभाग के राजमार्ग शाखा तथा ग्रामीण कृषि प्रमुख ज्ञान राव बर्डे मंचासीन थे। संजीव राय ने सभी कार्यकर्ताओं से 12 से 24 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम हेतु सुझाव देने का आग्रह किया जिसमें सभी ने अपने अपने सुझाव दिया जिसमें प्रमुख रूप से सभी ग्राम पंचायत में खेल कार्यक्रम को संम्पन्न करने की योजना बनाई गई। 24 जनवरी को 30 हजार लोगों का एकत्रीकरण कार्यक्रम में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम भी रहेगा ऐसा निर्णय लिया गया। सभी ग्राम(संच) में बैठक करने की योजना बनी है। जसमन्त विश्वास ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के उन्नति के लिए हम सभी तन मन धन और समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए। ज्ञान राव बर्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को संगठित करने घांस में सुई खोजने जैसा कठिन कार्य है परंतु बंगो लोक भारती के कार्यकर्ता तन्मयता से कार्य कर रहे है जो कि देवतुल्य कार्य है इसी प्रकार संगठित होकर कार्य करने से समाज राष्ट्र चेतना के साथ साथ समाज को आगे ले जाने में सक्षम अवश्य बनेगा।

कार्यकर्ताओं ने संगठन की कार्य को करने हेतु सामूहिक शपथ भी लिया। और संकल्प लिया कि बंगो लोक भारती के कार्यकर्ता के रूप में निश्वार्थ भाव से समाज हित मे तन मन धन और समय देकर कार्य करेंगे तथा राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ समाज की सर्वांगीण उन्नति हेतु निस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे।बैठक का आभार जिला संस्कार संस्कृति प्रमुख चंचल वैद्य ने स्वरचित कविता पाठ करते हुए किया। बैठक समापन के पश्चात सामूहिक भोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।प्रमुख रूप से बैठक में
संजीव राय – प्रदेश संयोजक, सपन दास – प्रदेश सह संयोजक, रणवीर विश्वास – प्रदेश युवा प्रमुख, मधुमंगल सरकार – जिला संयोजक, सुरेश गोलदार – जिला सह संयोजक,चंचल वैद्य – जिला संस्कार संस्कृति प्रमुख, विष्णुपद हालदार – जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख,प्रशांत गाईन-सह जिला संस्कार संस्कृति प्रमुख, गोविन्द सरकार – सह जिला लोक कला प्रमुख, सीमा दस – हीरापुर संकुल मातृशक्ति प्रमुख, संगीता पांडे – जिला सह मातृशक्ति प्रमुख,जिला मीडिया प्रमुख

विवेकानन्द वैरागी, बापी वाईन – जिला प्रचार प्रमुख, प्रफुल्ल वाईन, अनुराधा राय,प्रियंका मांझी,गणेश चक्रवर्ती,संगीता अधिकारी,परिमल मजूमदार,विश्वजीत सिकदार,प्रदीप राय चौधरी,भरत सरदार,उत्तम व्यापारी,संजीत विश्वास,उप्पल मंडल,लखन हालदार, विश्वजीत विश्वास,साधुचरण सरकार,केनाराम मंडल,मनोज राय,शैलेन मंडल,सुकुमार विश्वास,दुलाल विश्वास,अनुकूल बैरागी,खीतिश खराती,सुरेश शील,प्रवीण विश्वास, हाजू सरदार, आदि उपस्थित थे।