*एसआईआर में गणना पत्रक जमा एवं डिजीटलाईजेशन का 100 प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ हिम्मत सिंह वर्मा का हुआ सम्मान*

सारनी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्रदेश में एसआईआर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। उक्त कार्य में मतदाताओं से घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित कर गणना पत्रक भरवाए जा रहे हैं। उक्त कार्य में सारनी नगरीय क्षेत्र के एक बीएलओ ने स्वयं समय से पूर्व ही 100 प्रतिशत कार्य किया।

नगर पालिका क्षेत्र में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वि.स. क्षेत्र 130 (आमला) शैलेंद्र बड़ोनिया के निर्देशन में किया जा रहा है। एसआईआर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 130 आमला अंतर्गत मतदान केंद्र क्र. 58 के बीएलओ हिम्मत सिंह वर्मा द्वारा गणना पत्रक जमा एवं डिजीटलाईजेशन का 100 प्रतिशत कार्य स्वयं के द्वारा समय पूर्व ही पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस हेतु सारनी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया एवं नगर पालिका सारनी के प्रभारी सीएमओ केके भावसार द्वारा नगर पालिक सभा कक्ष में पुष्पाहार पहनाकर एवं शाल श्री फल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने कहा कि बीएलओ हिम्मतसिंह वर्मा से प्रेरणा लेकर अन्य बीएलओ को भी कार्य में तेजी लानी चाहिए। इससे कार्य समयसीमा में होगा। बीएलओ वर्मा के साथ नगर पालिका सारनी के कर्मचारी गुरुदेव हाथिया, आरपी जौंजारे, नरेंद्र सूर्यवंशी, आदि कर्मचारी सहयोग में रहे।

द्वारा- निर्वाचन शाखा।