स्वर्गीय एल टी सुब्बू स्मृति अंडर-22 प्रतियोगिता में तीसरा मुकाबला बैतूल और नर्मदापुरम के मध्य

स्वर्गीय एल टी सुब्बू स्मृति अंडर-22 प्रतियोगिता में तीसरा मुकाबला बैतूल और नर्मदापुरम के मध्य l
जिला नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर-22 स्वर्गीय श्री एल टी सुब्बू ट्रॉफी में तीसरा मुकाबला बैतूल और नर्मदापुरम के मध्य खेला जा रहा है संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि दूसरे मुकाबले में बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों पर ऑल आउट हो गई बैतूल की ओर से आदर्श दुबे ने 76 रन बनाए अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ सके।नर्मदापुरम टीम के अर्जुन रिछारिया ने 3 विकेट,अथर्व चौहान 2 विकेट एवं सागर यादव और हर्षवर्धन पटेल ने एक एक विकेट लिया अन्य तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।जवाब में नर्मदापुरम ने दिन का खेल खत्म होने तक 181 रन 6 विकेट खोकर

बना लिए हैं जिसमें हर्षवर्धन पटेल 54 रन,शाश्वत पाठक 35 रन और सागर यादव 25 रनों पर नाबाद है नर्मदापुरम के पास फिलहाल 17 रनों की बढ़त है । सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफडे नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोहर बिल्थरिया,मैच आब्जर्वर नितेश राजपूत अंपायर ब्रजेश यादव और विष्णु बौरासी एवं स्कोरर दिनेश वर्मा उपस्थित रहे।