*19 नवंबर को होगा भव्य श्याम कीर्तन*

Pramod Suryavanshi

*19 नवंबर को होगा भव्य श्याम कीर्तन*

आमला में भगवान खाटू श्याम के कीर्तन को लेकर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन की तैयारियाँ व्यापक स्तर पर की जा रही हैं । “दीवाने श्री श्याम “ के इस आयोजन में कालापीपल के प्रख्यात गायक कृष्ण मोहित जोशी और अनुराधा डहेरिया बदखुई से अपनी प्रस्तुति देने आमला आएगी

जिसमे पुराने पुलिस थाने के सामने पार्किंग में यह कार्यक्रम दिनाक 19 नवंबर बुधवार को शाम 6 बजे से आयोजित होगा

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन में भगवान खाटू श्याम जी का दिव्य दरबार फूलो से सजाया जाएगा ,56 भोग लगाये जाएँगे,इत्र वर्ष और पुष्प वर्षा की जाएगी साथ ही भगवान खाटू श्याम जी के पावन जोत के दर्शन कराए जाएँगे
आयोजन से जुड़े श्याम भक्तों ने निवेदन किया की इस कीर्तन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करे।।