वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बालिकाओं ने भैंसदेही में लहराया परचम : बालक वर्ग ने बैतूल उपविजेता का खिताब अपने नाम किया
आमला।मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गुंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों में डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला के बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में ही लहराया परचम जहां बालिका वर्ग में शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही को दो एक से हराकर बालिका वर्ग विजेता रही वही फाइनल मुकाबले में जे एच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल से काटे की टक्कर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय के बालक वर्ग ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गुलाबराव डोंगरे एवं समस्त स्टाफ की ओर से दोनों ही टीमों को बहुत-बहुत बधाई एवं आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। खेल शिक्षा अधिकारी दीपक हाथिया ने बताया कि वर्षों बाद यहां की बालक बालिकाओं ने जिला स्तर पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बालक वर्ग के बीच बैतूल में वालीबॉल के प्रति अलग उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा के कारण यह ऐतिहासिक पल देखने को मिला।







