*स्वर्गीय श्री एल टी सुब्बू ट्रॉफी अंडर-22*
*पहले मुकाबले में नर्मदापुरम ने हरदा को हराया*
नर्मदापुरम के एमपीसीए ग्राउंड पर चल रही स्वर्गीय श्री एल टी सुब्बू ट्रॉफी अंडर-22 में पहला मुकाबला नर्मदापुरम और हरदा के मध्य खेला गया।नर्मदापुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव श्री प्रदीप तोमर ने
बताया कि पहले मुकाबले में नर्मदापुरम ने पहली पारी में 300 रनों की बढ़त हासिल की। हरदा को पहली पारी में 137 रनों पर ऑल आउट किया नर्मदापुरम के गेंदबाज लव दुबे ने 5 और देव तोमर ने 2 विकेट हासिल किए वहीं जयजीत एवं सौरभ को एक एक विकेट मिला एक विकेट रन आउट हुआ।नर्मदापुरम ने हरदा को फॉलोऑन खेलने का न्योता दिया जिसमें हरदा की टीम ने चाय के समय तक 77 रन 5 विकेट खोकर बनाए । नर्मदापुरम के गेंदबाज देव तोमर ने 2 विकेट प्रियव्रत,प्रवीण,शाश्वत को एक एक विकेट मिला।मैच में नतीजा नहीं दिखाई देने की स्थिति में एंपायरों ने नर्मदापुरम को पहली पारी के आधार पर विजेता घोषित किया ।शानदार शतक के लिए माधव शर्मा को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायर नितेश राजपूत एवं फ़ज़ल खान और स्कोरर दिनेश वर्मा है। एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष श्री राजेश चौरे सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफ़डे,सचिव श्री मनोहर बिल्थरिया,शफीक खान, सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।







