47 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता में सारनी की शानदार उपलब्धि।
जिला बैतूल (सारनी )l सतना में आयोजित 47 वी अंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतिस्पर्धा में कुल 13 रीजन ने भाग लिया, और ओपन इवेंट में कुल 64 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें फाइनल मुकाबला सारनी के ही खिलाड़ियों के मध्य हुआ l टीम इवेंट में सारनी टीम द्वारा लीग मुकाबले में रीवा क्षेत्र व इंदौर को, सेमी
फाइनल में चचाई क्षेत्र तथा फाइनल में जबलपुर को हराया गया l ओपन श्रेणी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विनीत कुमार पाल ने प्रथम स्थान तथा अमित बामने ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारनी को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि आगामी राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए सारनी से विनीत पाल ,अमित बामने और भूषण वराठे का चयन किया गया है।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता व्ही. के. कैथवार अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस. एन. सिंह , स्पोर्टस सेक्रेटरी उल्लास देशमुख और महा प्रबंधक नरेश पनवार ने टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।







