*स्वर्गीय श्री जीनवरदास फौजदार स्मृति अंडर-15 बालक वर्ग ट्रॉफी पर नर्मदापुरम का कब्जा*
एमपीसीए ग्राउंड पर नर्मदापुरम पर आयोजित अंडर-15 बालक वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नर्मदापुरम टीम ने अपने नाम किया। नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री प्रदीप तोमर ने बताया कि नर्मदापुरम टीम ने आज पहली पारी में 83 रनों की बढ़त से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में विराट राजपूत 60 रन एवं अर्णव मालवीय के 43 रनों की मदद से नर्मदापुरम ने 199 रन जोड़कर 283 रनों का लक्ष्य हरदा को दिया जवाब में हरदा की टीम 119 रन 9 विकेट खोकर ही बना सकी ओर नर्मदापुरम ने मैच पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता।मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन पहली पारी 53 रन एवं 43 रन 1 विकेट हासिल करने के लिए अर्णव मालवीय को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के अंपायर फजल खान और नीरज गौर एवं स्कोरर दिनेश वर्मा रहे। प्रतियोगिता समापन एवं विजेता और उपविजेता का पुरस्कार प्रदान करने मुख्य अतिथि श्री राकेश फौजदार ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल में अनुशासन के महत्व को समझाया और नियमित अभ्यास की बात कही वही विशेष अतिथि श्री अनुराग मिश्रा ने टीम गेम में व्यक्तिगत प्रदर्शन के मायनों पर प्रकाश डालते हुए हार एवं जीत पर अपनी बात कही साथ ही खिलाड़ियों की दिनचर्या और खेल के प्रति लगन का व्याख्यान किया अन्य अतिथि श्री कुलभूषण मिश्रा, श्री राजेश चौरे,श्री संजय नाफ़डे,श्री मनोहर बिल्थरिया,निर्वेश फौजदार,चेतन राजपूत,सुनील कालोसिया,शफीक खान,नितेश राजपूत, रामकृष्ण चौरे, शैलेंद्र पवार,आकाश चौरे सहित अभिभावकगण एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।







