*पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 पर दमाड़े-11 का कब्जा*

 

*पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 पर दमाड़े-11 का कब्जा*

रोमांचक फाइनल मुकाबले में पुष्पा 3 को हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा, 21 हजार नगद पुरस्कार दिया, उप विजेता को दिया 11 हजार नगद पुरस्कार।

सारनी। नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में बाबा मठारदेव क्लब के तत्वावधान में पंडाल प्रिमियर लीग सीजन 2 (पीपीएल-2) टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शुक्रवार से किया गया । स्पर्धा के फाइनल में पुष्पा 3 एवम दमाड़े-11 के बीच हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में दमाड़े-11 ने पुष्पा 3 को हराया। विजेता टीम को 21 हजार नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

रामरख्यानी स्टेडियम सारनी में बाबा मठारदेव क्लब द्वारा प्रतिवर्ष पंडाल प्रिमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। इस साल पंडाल प्रिमियर लीग सीजन-2 (पीपीएल-2) का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले के पूर्व दो सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमी फाइनल मुकाबला महाकाल वॉरियर्स एवं दमाड़े-11 के बीच हुआ। जिसमें दमाड़े-11 जीतकर फाइनल मुकाबले में पहुंची।

दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला पुष्पा 3 एवं बीएमडी 11 के बीच हुआ। जिसमें पुष्पा 3 जीतकर फाइनल में पहुंची। दोपहर बाद दमाड़े-11 एवं पुष्पा 3 के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुष्पा 3 ने निर्धारित 10 ओवरों में 65 रनों का लक्ष्य दिया। दमाड़े-11 ने यह रोमांचक मुकाबला 8 विकेटों से जीत लिया। फाइनल विजेता टीम
दमाड़े-11को ट्रॉफी एवं इनामी राशि नगद 21 हजार का पुरस्कार दिया गया। वहीं उपविजेता टीम पुष्पा 3 को ट्रॉफी एवं इनामी राशि 11 हजार नगद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट विकेटकीपर, मैं ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच के व्यक्तिगत पुरस्कार उपस्थित अतिथियों एवं बाबा मठारदेव खेल समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा दिए गए।

द्वारा बाबा मठारदेव क्लब सारनी