मध्य प्रदेश राज्य मे खंडवा जिला की 2 बेटी न परचम लहराया न्यू दिल्ली मे एक बेटी ने राज्यस्तरीय और एक बेटी ने जिलास्तरीय में |. *गर्ल्स स्पोर्ट्स ट्रायल का 17 अक्टोबर को दिल्ली में आयोजन हुआ जिसमें खण्डवा जिले की दो बेटियों ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर और जिला स्तर पर अपना परचम लहराया। खण्डवा जिले से सोनु डावर ने जिला स्तर पर थर्ड रैंक तथा प्राची मालाकार ने जिला स्तर पर फौर्थ रैंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर खण्डवा जिले का नाम रोशन किया। छात्राओं के इस
*उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तंनवे, जिलाधीश ऋषभ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय,खेल अधिकारी रूपसिंह कलेश , जिला खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर यादव जी और उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोरा जी सेक्रेटरी तेजपाल महाजन सर ( आर्मी )और कोच अमित जांगिड़, वॉलीबाल कोच , अमोल ढवले , राजेंद्र नायडू , अंकित काटोरे , महेन्द्र बाथम समस्त खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।*










