डेंजर जोन बन रहा अर्जुनगोंदी मार्ग : लापरवाही या किसी का परिवार उजड़ने का इंतजार

इस मार्ग पर सूखे हुए पेड़ सड़क मार्ग पर झूल रहे हैं । जो कभी भी गिरकर किसी की जान ले सकते हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता कई घरों के चिराग बुझा सकती है। सघन वन क्षेत्र

घोड़ाडोंगरी से वाया कान्हावाडी होते हुए अर्जुन गोंदी से बैतूल नेशनल हाईवे को जाने वाला मार्ग डेंजर जोन बनता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण है इस मार्ग पर सूखे हुए पेड़ सड़क मार्ग पर झूल रहे हैं । जो कभी भी गिरकर किसी की जान ले सकते हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता कई घरों के चिराग बुझा सकती है। सघन वन क्षेत्र के नाम से जाने जाना वाला अर्जुन गोंदी मार्ग यहां के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के कारण भी जिले में प्रसिद्ध है। जिले भर के गांव शहर से लोग बाबा हनुमान जी की पूजा करने इस मार्ग से आवागमन करते है।

देश भर में प्रसिद्ध कान्हावाडी के बाबूलाल भगत जी के यहाँ रविवार ओर मंगलवार को कैंसर सहित अन्य बीमारी की दवा लेने महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से लोग दवा लेने आते हैं जो नेशनल हाईवे से अर्जुन गोंदी मार्ग के रास्ते ही कान्हावाडी आते हैं

बरेठा घाट मार्ग पर भी आये दिन जाम लगा रहता है। जिससे लोगो के अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इसी मार्ग से वाहनों का आवागमन होता है। स्थानीय लोगो के आवागमन का भी प्रमुख मार्ग पर जिम्मेदारो की उदासीनता किसी का परिवार उजाड़ने का कारण बन सकती है ।