संचालक सी.एम. हेल्पलाईन भोपाल (म.प्र.) ने सभी कलेक्टर से झूठी/आदतन एवं ब्लैकमेलर शिकायतकर्ताओं की जानकारी मांगी है। ऐसे शिकायतकर्ताओं की जानकारी के लिए जिले एवं ब्लाक के समस्त विभागों को यह पत्र भेजा गया है और उनसे ऐसे शिकायतकर्ताओं की जानकारी मांगी गई है।
देखने में यह आया है कि सीएम हेल्पलाइन को कई लोगों ने रोजी-रोटी का माध्यम बना रखा है । किसी की भी झूठी शिकायत कर देते हैं और उनसे शिकायत वापस लेने के नाम पर राशि की मांग की जाती है । ऐसे शिकायतकर्ताओं पर नकेल कसने के लिए अब संचालक सीएम हेल्पलाइन भोपाल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है जिससे अब ऐसे शिकायत कर्ताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा । जो लोगों की झूठी शिकायत करके उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और शिकायत वापस लेने के नाम पर रूपयो की मांग करते हैं
सी एम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ता की जानकारी के संबंध में।
संदर्भ :-
माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा, विधानसभा प्रश्न एवं समीक्षा बैठक कार्यवाही विवरण |
उपरोक्त संदर्भ अनुसार समय-समय पर वरिष्ठ स्तर से प्राप्त निर्देशों में सी एम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ता के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उक्त शिकायतकर्ताओं पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा भी समय-समय पर इस संबंध में कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।
उक्त संबंध में अवलोकनीय है कि सी एम हेल्पलाईन पोर्टल पर इन शिकायतकर्ताओं के बारे में टीप/जानकारी दर्ज करने की सुविधा लेवल अधिकारियों की लॉग इन आई.डी. में प्रदत्त है।
कृपया उक्तानुसार आपके जिले अंतर्गत झूठी/आदतन एवं ब्लैकमेलर शिकायतकर्ताओं की जानकारी निम्न निर्धारित प्रपत्र में प्रदाय करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध है।
शिकायतकर्ता का नाम
मोबाईल नंबर
कुल शिकायतों की संख्या
शिकायतकर्ता के बारे में रिमार्क
(संदीप अष्ठाना) संचालक सी.एम. हेल्पलाईन भोपाल (म.प्र.) भोपाल, दिनांक 25/09/2025







