क्षेत्र में लगातार हुई बरसात के कारण बुधवार के दिन पीपरी में लगने वाले साप्ताहिक हॉटबाजार में लगने वाली दुकानों के समान पूरी तरह भीग गया, जिससे साप्ताहिक बाजार करने वाले दुकानदारों को नुकसान हुआ , लगातार बारिश के कारण ग्राहक भी ठीक से खरीदी नहीं कर पाए नदी पूरा आने के डर से अपने-अपने घर की ओर रवाना हो गए, पीपरी पोटला मार्ग पर स्थित पुर्णी नदी में पानी रपटे के ऊपर आ गया और 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा, क्षेत्र के सुमित गुप्ता, लोकेश जैन ,जगदीश यादव, महेश गवली, रतनसिंह सेंधव, अलकेश कामले,गंगाराम भाई आदि ने उक्त रपटे पर बड़ा पुल बनाने की मांग प्रशासन से की है ,थोड़ा सा पानी गिरने पर ही यह पुर आ जाता है,
जिससे आवागमन प्रभावित होता है, इसी मार्ग से पोटला , कंडिया, बियादड से बच्चे भी पढ़ने पिपरी आते हैं, जिन्हें भी कई बार नदी पुर होने के कारण वापस अपने घर जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। अगर कोई इमरजेंसी डिलीवरी कैसे आ जाए तो बहुत परेशानी होगी या कोई गंभीर बीमार हो जाए तो और नदी पूर हो तो बहुत परेशान होना पड़ेगा जल्द से जल्द उक्त रखने पर बड़ा पुल बनाने की मांग क्षेत्र वासियों की है।







