पीपरी/ मैया नर्मदा के धाराजी घाट पर शनिचरी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रातः 4:00 बजे से स्नान का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो शाम तक जारी रहा, एक दिन पूर्व ही कई श्रद्धालु भक्त मालवा क्षेत्र से धाराजी तट पहुंच गए थे, पातालपुरी वाले बाबा एवं अन्य भक्तों की ओर से धाराजी में भंडारे की व्यवस्था भी की गई , रिमझिम पानी गिरने से भंडारा बोल बम कावड़ यात्रियों की धर्मशाला में एवं उसके प्रांगण में बाबा द्वारा करवाया गया , साथ ही श्री सीतामाता मंदिर एवं मैया मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर पीपरी पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।
हर अमावस्या की तरह आज भी मैया मनकामनेश्वरी नर्मदा मंदिर पीपरी पर कन्या भोज का आयोजन रखा गया।
धाराजी के तट पर किसी ने कन्या पूजन किया, तो किसी ने बाबा से आशीर्वाद लिया, किसी ने हलवे का प्रसाद चढ़ाया, किसी ने चुनरी ओढाई तो किसी ने दाल बाटी बना कर आनंद लिया। पीपरी से धाराजी तक खराब मार्ग की चर्चा श्रद्धालु करते रहे।







