बुधवार को पीपरी में साप्ताहिक हाट के दिन भगोरिया पर्व मनाया गया, कम संख्या में लोग बाजार में पहुंचे, बाजार की रौनक फीकी रही, 2 ढोल ही आसपास के गांवों से आए जिस पर लोग झूमते नाचते गुलाल उड़ाते नजर आए, जलेबी, पान ,गुलाल ,गन्ने के रस की खूब बिक्री हुई ,शांति और सौहार्द के साथ भगोरिया पर्व मनाया गया
उदयनगर थाना प्रभारी परस्ते जी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। पंचायत द्वारा पानी की व्यस्था की गई साथ ही समाजसेवियों द्वारा भी जगह जगह पानी के स्टाल लगाए गए।