*चोपन मंडल में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस की तैयारी को लेकर कार्यकारी बैठक संपन्न*
*प्रदेश और जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार चोपन मंडल में आज एक कार्यकारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, और प्रख्यात कवि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। इन दोनों विशेष अवसरों को हर बूथ पर बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाने के लिए योजनाएं बनाई गईं। बैठक में मंडल प्रभारी किशोर वरदे ने इन आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला और उनकी तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण
जानकारियां साझा कीं। मंडल अध्यक्ष विप्लव समद्दार ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दोनों आयोजनों को सफल बनाने के लिए सबको सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष बापी बैन, संजय महतो, मंडल महामंत्री सुरेश सेन, मोर्चों के अध्यक्ष दिनेश सिंह, भैयालाल धुर्वे, और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को प्रेरणादायक और भव्य आयोजन के रूप में मनाने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस बैठक ने कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का संचार किया, जिससे यह तय हुआ कि दोनों दिवसों के आयोजन को प्रेरणा और समर्पण के साथ मनाया जाएगा।*