जलजीवन मिशन को सफल बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सारनी। सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर प्रशासन गाँव की ओर एवं जनकल्याण पर्व के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैतूल एवं ग्राम भारती महिला मंडल के संयुक्त तत्वधान में घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत धसेड़ के ग्राम रैयवाडी , सुखाढाना के ग्राम चोरडोंगरी और शोभापुर में जलजीवन मिशन को सफल बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज बघेल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के द्वारा उपस्थित हुआ । ग्रामीण समुदाय ,जनप्रतिनिधि के साथ नलजल योजना के सफल संचालन व संधारण हेतु जानकारी साझा करते हुए ग्रामवासियों से विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की ,साथ ही ग्राम में नलजल योजना के सोर्स,डीपी,घरेलू नल कनेक्शन का अवलोकन
कर इनके रखरखाव हेतु मार्गदर्शन दिया इस दौरान सामूहिक गीत, कलश यात्रा के साथ स्कूली छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक,सहायक यंत्री ,उपयंत्री ,विकासखंड समन्वयक ,संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल के साथ विकासखंड के टीम के योगदान रहा।