चोरी को अंजाम दिया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

सुमित गुप्ता

पीपरी देवास

ग्राम पीपरी में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के समीप स्थित लक्ष्मी किराना स्टोर पर रविवार की रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोर ने बीडी बंडल पैकेट,सिगरेट के पैकेट,राज श्री पाउज के पैकेट व नगद चिल्लर जिनकी कीमत लगभग 6000 की चोरी की, चोर ने रात्रि 1 बजे चोरी को अंजाम दिया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी करने वाले व्यक्ति ने अपना चेहरा बांध रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं की जा सकी ।

कुछ दिन पूर्व में भी चोरो ने सागर जाटव के घर एवं 1 बोलेरो वाहन के दरवाजे भी तोडा गया था , चोरों के हौसले बड़े बुलंद नजर आ रहे हैं, जहां यह दुकान स्थित है वहां से धाराजी एवं रतनपुर दोनों और के वाहनों की आवा जाहि लगातार बनी रहती है फिर भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया ,पीपरी से उदयनगर थाने की दूरी 21 किलोमीटर की है, इसलिए भी अवैध गतिविधि करने वाले लोग आसानी से अपना कार्य कर जाते है, क्षेत्र में पुलिस चौकी का होना बेहद आवश्यक है , क्योंकि पीपरी के आस पास लगभग 25 छोटे बड़े गांव है, साथ ही जब तक चौकी नहीं खुलती है तब तक क्षेत्रवासियों ने पुलिस से रात्रि गश्त की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.