*परिषद का विशेष सम्मेलन: बाबा मठारदेव के मेले में रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं, आनंदोत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम*
_दुकान आवंटित कर किराए पर देने वालों पर होगी कार्यवाही, मेला दुकानदारों को बिजली बिल में रियायत देने की उठाई मांग।_
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 29 नवंबर को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। आगामी 12 से 22 जनवरी तक होने वाले बाबा मठारदेव के मेले की तैयारियों को लेकर उक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पार्षदों ने मेले में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने की बात कही। इसके अलावा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सुझाव भी दिए।
परिषद का विशेष सम्मेलन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मेलन नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, पार्षदगण छाया अतुलकर, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना माकोड़े, शिवकली नर्रे, हरिता पाल, रूपलाल बेलवंशी, प्रीति मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, मो. जफर अंसारी, रोशनी झपाटे, महेंद्र भारती, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश पंद्राम, संगीता धुर्वे, बेबी बिंझाड़े, कविता पटैया, रेखा मायवाड़, मनोज डेहरिया, दशरथ सिंह जाट, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी केके भावसार की उपस्थिति में हुआ। सम्मेलन के दौरान बाबा मठारदेव के मेले के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। इसमें पूजन, टेंट, लाइटिंग, पी.ए. सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, रंग-रोगन, साज-सज्जा, सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने कहा कि कई दुकानदार प्लाट आवंटित कर दूसरों को किराए पर जगह दे देते हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर उनका आवंटन निरस्त किया जाए। अध्यक्ष ने कहा कि जो दुकानदार चिन्हित है वे ही दुकानें लगा सकेंगे। दूसरे को किराए से स्थान देने का मामला आता है तो कार्यवाही होगी। इसके अलावा दुकानदारों को दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शनों के बिल का मुद्दा भी उठाया गया। इसमें भी रियायत देने की मांग उठी। मेले में आनंद उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में नगर पालिका के सभी विभागों के विभाग प्रमुख, उपयंत्री, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।