महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रतियोगिताओं के चौथे दिन लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं छात्र-छात्राओं को भारतीय ज्ञान परंपरा के विषय में विस्तृत जानकारी दी।लोक नृत्य प्रतियोगिता में शिवांगी उईके, रोशनी धुर्वे,आकांक्षा तुमडाम, आर्ची भूमरकर, इशिका
प्रजापति,एवम,माधुरी घोडाले ने समूह नृत्य का अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें उनके भेष भूषा में भारतीय परंपरा की झलक देखी गई। भारतीय ज्ञान परंपरा के नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार चौबे ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता दिनांक 18 नवंबर को प्रारंभ हुई थी जिसमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, का आयोजन किया जा चुका है। इस 6 दिवसीय प्रतियोगिता के
समापन अवसर पर दिनांक 23 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ साहेबराव झरबडे, प्रो. हेमंत कुमार निरापुरे,डॉ यासमीन जिया, प्रो.राकेश सिसोदिया,डॉ.नंदकिशोर पवार,डॉ.दामोदर झारे,डॉ. देवकृष्ण मगरदे, डॉ. अजाब खातरकर, प्रो.भूपेंद्र पाटनकर, श्री मोहित भोपते, श्री आकाश प्रजापति श्री सौरभ कहार श्री प्रकाश झरबडे,श्री मनीष मालवीय श्री प्रेम सिंह ठाकुर सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे







