मराठा सेवा संघ का तृतीय अधिवेशन हुआ उज्जैन में सम्पन्न ।

मराठा सेवा संघ का तृतीय अधिवेशन हुआ उज्जैन में सम्पन्न ।

जिला बैतूल (सारनी) मध्यभारत प्रांत मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ 2024 का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन बाबा महाकाल नगरी उज्जैन में दिन रविवार 17 नवंबर को संपन्न हुआ।बैतूल जिले से मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अविनाश पाटील द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय अधिवेशन में संपूर्ण भारत से पदाधिकारी एवं संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकामा पवार,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष शिव सुनील महाजन, प्रदेश अध्यक्ष आर एस पाटिल के नेतृत्व में अधिवेशन में कई सामाजिक प्रस्ताव एवं गोष्ठियों पर चर्चा कर आगामी संघ के कार्यों की

रूपरेखा बनाई गई अंतिम दिवस 4 सत्र में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों का अभिभावकों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, मुख्य अतिथि उज्जैन महापौर और राष्ट्रीय महापौर संघ अध्यक्ष श्रीमती माधुरी ताई, बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना ताई चिटनिस, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ महाराज , कर्नाटक विधायक, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं इंदौर सांसद श्रीमती सुमित्रा ताई महाजन उपस्थित रहे सभी के आशीर्वचनों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जिसमें बैतूल जिले से मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अविनाश पाटील, वर वधु कक्ष मध्यप्रदेश के महासचिव संजय अविनाश पाटील,साहित्य परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कार्तिक बोड़खे,मनोज मोहिते,अंकित महाले, सहित कई सामाजिक बन्धुओं ने इस अधिवेशन में हिस्सा लिया।

इनका कहना है

चन्द्रशेखर देशमुख(विधायक)
129 मुलताई विधानसभा

“मराठा सेवा संघ मप्र एवं छत्तीसगढ़ की इकाई होने के साथ ही इस संस्था ने विगत तीन वर्षों में समाज के उत्थान समरसता एवं सदभाव को जीवित रखने का कार्य किया है।संगठन समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचे अतः उसे आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास करे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.