बंगाली समाज का देश के सभी क्षेत्र में विशेष अवदान है यह गर्व का विषय है-अशोक त्रिपाठी
बंगो लोक भारती का इंदौर में विशेष बैठक तथा सभा सम्पन्न।
बंग्लाभाषी राष्ट्रवादी हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य बंगो लोक भारती कर रही है। वर्तमान बंगलादेश में बंगाली हिंदुओ के ऊपर अमानविक अत्याचार के विरोध में इंदौर के बंगाली चौराहा,दुर्गा पूजा परिषर ब्रीज के नीचे बंगाली समाज के 250 से अधिक लोग एकत्रि हुए । बंगाली समाज मे आक्रोश देखा गया कि बंगलादेश में जो हिंदुयों पर अत्याचार हो रहा है उसे तत्काल बंद करवाने के लिए केंद्र सरकार पुरजोर हस्तक्षेप करें अन्यथा आगे सम्पूर्ण देश मे बंगाली समाज उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा। इस कार्यक्रम में मालवा प्रान्त के संघ के सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख रूपेश पॉल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बंगाली हिन्दू समाज को संगठित करके देश हित मे कार्य करने तथा हिन्दू अत्याचार बंद करने का केंद्र सरकार को आह्वान का कार्य बंगो लोक भारती कर रही है यह सम्पूर्ण हिन्दू बंगाली समाज की संस्कृतक राष्ट्रवाद की अवधारणा प्रशंसनीय है। संघ के पूर्व विभाग सम्पर्क प्रमुख अशोक अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बंगाली हिन्दू समाज देश की अखंडता और हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए संगठित शक्ति से शेर की भांति हिन्दू समाज के साथ खड़े रहे और अपनी रक्षा के साथ साथ समाज के हर हिन्दू की ढाल बनके कार्य करे। बंगो लोक भारती कार्यकर्ता संजीव रॉय ने अपने
उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में 25 लाख से अधिक हिन्दू बंगाली समाज को संगठित करने का लक्ष्य है इस हेतु समाज के हर युवा और विप्लबी व्यक्ति को आगे आने का आग्रह है। अजित रॉय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर हिन्दू की रक्षा हमारा नैतिक दायित्व है इस हेतु सभी संगठित हो। वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाली समाज को संगठित होना ही पड़ेगा। बंगलादेश जैसी परिस्थिति यंहा न हो इस हेतु हर एक बंगाली हिन्दू समाज को एक मंच में आना ही पड़ेगा।कार्यक्रम के मुख्यातिथि अशोक त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बंगाली समाज का देश के सभी क्षेत्र में विशेष अवदान रहा है। आधात्मिक क्षेत्र में चेतन्य महाप्रभु,स्वमी विवेकानन्द,राष्ट्र की आजादी में नेताजी सुभाष,साहित्य के क्षेत्र में रवींद्रनाथ टैगोर,विज्ञान के क्षेत्र में जगदीश चन्द्र बशु जैसे सेकड़ो महापुरुषों का आवदान रहा है यह गर्व का विषय है कि इन सभी महापुरुषों का जन्म बंगाली समाज मे हुआ है।लोक भारती के विशेष आयाम बंगो लोक भारती प्रकृति-संस्कृति,पर्यावरण,जल।संरक्षण जैसे महत कार्यो में स्वतः ही सम्पूर्ण भारत के सभी समाज के लिए बंगाली समाज प्रेरणा प्रदान करती है। बंगाली समाज गांव से लेकर शहरो में अपनी बागवानी से समाज को प्रकृति रक्षा का कार्य करती आई है और आगे भी समाज को दिशा देने का कार्य समाज करते रहे इसके लिए समाज को संगठित शक्ति का जागरण करे। अपनी मातृभाषा के संरक्षण के लिए संगठित होकर सरकार से मांग करे कि जंहा पर भी बंगाली समाज एक साथ बहुतायत में है वँहा एक विषय बंगला भाषा की शिक्षा प्रदान की जाए। बंगो लोक भारती संगठन के माध्यम से समूचा
बंगाली समाज एक मंच पर आकर अपनी संस्कृति संस्कार को बचाने का कार्य करें ऐसा आग्रह है। सभा को इंदौर के और भी समाज सेवियों ने भी सम्बोधन किया। सभा समाप्ति पर उद्दोगपति एवं समाज सेवी मृत्युंजय गाईन ने आभार व्यक्त किया। प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि लोक भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी,विशेष अतिथि संघ के मालवा प्रान्त के सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख रूपेश पॉल,पूर्व विभाग सम्पर्क प्रमुख अशोक अधिकारी,पार्षद प्रणव मंडल,लोक भारती कार्यकर्ता संजीव रॉय,स्वपन दास, मृत्युंजय गाईन,समाज सेवी एमपी व्यास ,राजकुमार द्विवेदी,अजित रॉय,रशमय नन्दी,मोहनलाल चक्रवर्ती,मनोहर मंडल,सुब्रत सरकार,विजय साह, अमर मिस्त्री,राकेश सिकदार,ओंकार विस्वास,दुलाल गाईन, परेश चक्रवर्ती,शंकर साह, तपन बिस्वास,बिस्वजीत मल्लिक,मनोज पाल, सुभाष भट्ट,मृत्युंजय पाल, प्रदीप साह, महिला में कविता मंडल,दीप्ति गाईन, सविता पाल, अंजली पाल, कनिका विस्वास और अन्य लोग उपस्थित थे।