*कॉलेज में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु कार्यशाला का आयोजन*
मध्य प्रदेश चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में नवीन मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के प्रचार प्रचार का कार्य प्रगति पर है इसी दिशा में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में आज महाविद्यालय के छात्रों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवम वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य के संरक्षण में
आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी अथवा युवाओ को निकट मतदान केंद्र जाकर संबंधित बीएलओ से संपर्क कर फार्म 6 भरने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देविंसिंह सिसोदिया, स्वीप मतदाता नोडल अधिकारी प्रो हेमंत निरापूरे, प्रो राकेश सिसोदिया,डॉ अजय चौबे, द्वारा छात्रों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया ,कार्यक्रम का संचालन प्रो भूपेंद्र पाटनकर एवं आभार प्रदर्शन प्रो खेमराज महाजन द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहें, श्री राम भगत यादव द्वारा कार्यक्रम सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया l