आमला के तीनों संगठनात्मक मंडलों की कार्यशाला

प्रमोद सूर्यवंशी

*संगठन पर्व अंतर्गत भाजपा आमला के तीनों संगठनात्मक मंडलों की कार्यशाला संपन्न*

*शीर्ष नेतृत्व की मंशानुसार सक्रिय बूथ समिति का गठन संगठन पर्व का सबसे महत्वपूर्ण कार्य :सुधाकर पवार*

*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे , जिला महामंत्री सुधाकर पवार जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर , प्रशांत गवांडे ने किया कार्यशाला को संबोधित*

भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व अंतर्गत बूथ समिति के गठन के निमित शक्ति केंद्र कार्यशाला की कार्ययोजना एवं संगठन पर्व संबंधित आगामी गतिविधियों के दृष्टिकोण से आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आमला नगर ,ग्रामीण एवं मोरखा खेड़ली बाजार संगठनात्मक मंडलों की कार्यशाला संपन्न हुई ।
संगठनात्मक गतिविधियों के संदर्भ में आहुत कार्यशाला को आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला महामंत्री सुधाकर पवार जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत गवांडे ने संबोधित किया ।

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कार्यशाला को संबोधित कर कहा कि
भाजपा की वास्तविक शक्ति उसके बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में निहित है। अन्य राजनीतिक दलों से इतर भाजपा एक परिवार है इसके प्रत्येक कार्यकर्ता की विशेषता है कि वह पद की नहीं दायित्व की चिंता करता है और हर भूमिका में पूर्ण निष्ठा से पार्टी के द्वारा निश्चित कार्य का निर्वहन करता है।
जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने कहा कि भाजपा में संगठन की चयन प्रकिया अन्य दलों के चुनाव की तरह नहीं है अपितु भाजपा संगठन में नेतृत्व परिवर्तन को भी पर्व के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।
इसी श्रृंखला में संगठन पर्व अंतर्गत सक्रिय एवं प्राथमिकी सदस्यता अभियान के पश्चात् सबसे महत्वपूर्ण संगठनात्मक बूथ इकाइयों के गठन की प्रकिया शुरू हो रही है । इस दौरान भाजपा संगठन में समाज के सभी वर्गों समेत महिलाओं को भी बराबरी का प्रतिनिधित्व दिया जाएगा ।

आमला ग्रामीण मंडल के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर ने सदस्यता अभियान अंतर्गत सक्रिय सदस्यता एवं प्राथमिक सदस्यता एवं संगठन पर्व के दृष्टिकोण से जानकारी दी।
और कहा कि आगामी दिनों में बूथ समिति गठन का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होना है। इस दौरान प्रत्येक संगठनात्मक बूथ पर न्यूनतम प्राथमिकी सदस्य बनाना सुनिश्चित किया जाएगा ।

मोरखा खेड़ली बाजार मंडल के प्रभारी प्रशांत गवांडे ने अपने संबोधन में आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
सदस्यता अभियान कार्यशाला के समापन पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने आभार व्यक्त किया एवं कार्यशाला का संचालन महामंत्री प्रदीप ठाकुर एवं राजेश पंडोले ने किया ।
इस अवसर पर जिला मंत्री भगवंत सिंह रघुवंशी भाजपा मंडल अध्यक्षगण रामकिशोर देशमुख यशवन्त यादव, यदुराज सिंह रघुवंशी , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी देवकी हरी यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता चिरौंजी पटेल हरी यादव अशोक नागले सतीश हारोडे संजय माथनकर राजेश झा संजय जैन भोला वर्मा राजेश ढोलकर जितेंद्र बेले समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारिगण समेत बूथ समिति अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.