बेहतरीन गरबा खेलने वाले 50 से अधिक लोगों को रास का शंखनाद पारिवारिक गरबा महोत्सव समिती द्वारा उपहार भेंट कर

नरेन्द्र मालाकार

*मीडिया के मुख्य आतिथ्य में बेहतरीन गरबा महोत्सव वाले 50 से अधिक लोगों को रास का शंखनाद परिवार गरबा महोत्सव समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।*

बुरहानपुर। शारदीय नवरात्रि में शहर में हर तरफ गरबे की धूम मची है, लोगों ने नवरात्रि के छठे दिन भी इंदिरा कॉलोनी रोड स्थित गरबे को देखने का उत्साह बढ़ाया, यहां महिला, पुरुष और बच्चों के बकायदा पारंपरिक परिधानों में धार्मिक प्रेमियों की धुनों पर गरबा देखने को मिला। नजर आये. गरबा समिति द्वारा सर्व प्रथम मां नवदुर्गा के तेल चित्रों पर जयंती कर पूजा अभिषेक कर आरती के बाद गरबे की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संयोजक ऋषि कुशवाह एवं सौरभ पाटील ने बताया कि शहरवासियों के लिए नवरात्रि पर्व में कुछ नया एवं खास करने का उद्देश्य लोगों को धार्मिक उत्सवों से जोड़ने के लिए रास का शंखनाद पारवारिक गरबा महोत्सव समिति द्वारा 9 देवी गरबे का भव्य आयोजन है, जिसमें पूर्ण रूप से पारिवारिक धार्मिक और पारंपरिक वेशभूषा में लोग गरबे का आनंद ले रहे हैं। यहां सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के हर स्थान पर समिति के कार्यकर्ता और सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं, ताकि किसी तरह से पूर्वाग्रह ना हो। इस अवसर पर गरबा महोत्सव में 50 से अधिक लोगों को गरबा महोत्सव में 50 से अधिक लोगों को उपहार स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस पर लामबंद पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष रेशम जंगले, बात बुरहानपुर के संपादक राजेश मावले, वॉइस ऑफ रिवॉल्यूशन डिजिटल के एसोसिएट इन चीफ अवसर अलाभ मोकल मौजूद हैं। इस पर मराठा पत्रकारिता समिति के प्रदेश अध्यक्ष रेशम जंगले ने गरबा वादकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का अनोखा गरबा महोत्सव पहली बार देखने का अवसर आया जहां पूर्ण रूप से पारिवारिक वेशभूषा और पारंपरिक वेशभूषा वाले लोग दिखाई दिए, शहर में ऐसे आयोजन अच्छी बात है, उन्होंने कहा कि गरबा

प्रतिभागियों को उनकी इस सफलता के लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं। इस दौरान एक आर्टिस्ट और जर्नलिस्ट भी आपको गरबा से रोक नहीं पाए और गरबे की धुनों पर वह भी खूब थिरकते नजर आए। इस दौरान बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अक्षय स्टूडियो, समाज सेवी आनंद चौकसे, संजय अग्रवाल, यंग पा लाइनर, युवा नेता श्रीनिवास सिंह चौहान, आशिष सोनी, ऋषि अवशेष, चंचल कुशवाह लोकेश चौहान, विश्व हिंदू परिषद कमिश्नर आदित्य मेहता शुभम अख्तर, अजय भगत, अविनाश चौकसे , अनिरुद्ध पारेख, कड़बा विनोद राव पाटील, लिबरल सहाणे, गरबा प्रेमी समेत बड़ी संख्या में अमित नवलखे शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.