संभवतः यह खंडवा ही नही बल्कि समूचे मध्यप्रदेश और देश में बिरला मौका था जब एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ, एक मंच पर देहदान का संकल्प कर समाज के सामने अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
मौका भी ऐसा चुना जब सारे सगे संबंधी, मित्र और सहकर्मी साथ थे। जैन समाज के जाने माने चेहरे प्रशांत कोचर ने
मां के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन रखा। इसी उत्सवी माहौल में 82 वर्ष पूर्ण कर चुकी मां श्रीमती शांतादेवी कोचर ने देहदान की घोषणा की, वही इसी मंच पर पुत्र लॉस सर्वेयर प्रशांत कोचर ने भी अपने देहदान की बात कही। इतना सब होता देख पोते अर्थात 26 वर्षीय साहेब कोचर ने भी इस संकल्प को और मजबूत करते हुए उन्होंने भी अपने देहदान का संकल्प ले लिया।
खंडवा जिलाधीश अनूप कुमार सिंह ने इस दुर्लभ संयोग पर देहदानियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र सौंपे। कोचर परिवार की इस अनूठी पहल को सर्वत्र सराहा जा रहा है।