*गुरूसाहब स्कूल के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान*

*गुरूसाहब स्कूल के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान*

*नगर के सुरम्य स्थल पर किया श्रमदान*

*व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ परिवार ,समुदाय एवं गांव शहर को स्वच्छ बनाए रखने का लिया संकल्प*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*17 सितंबर से 2 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गुरूसाहब पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर के सुरम्य स्थान पूना खबीस बाबा स्थल के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया. विद्यालय की शिक्षिका दिशिका घंगारे , ध्यानवी कनाठे शिक्षक कैलाश भूषण , जय थोटे , एनके सूर्यवंशी एवं कृष्णा गुजरे के नेतृत्व मे चलाए गए सफाई अभियान के तहत बच्चों ने यहाँ बने मंदिर एवं शिवालय के आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक पन्नी मुक्त किया.इसके अलावा बच्चों ने स्थल की साफ सफाई की. स्कूल के प्राचार्य ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ अपने परिवार, समुदाय एवं गांव – शहर मे भी

स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होने गंदगी से होने वाले नुकसान एवं बीमारियों के बारे मे बताकर स्वच्छता के प्रति एहतियात बरतने की समझाइश दी. स्वच्छता अभियान के बाद बच्चों ने स्वच्छता का संकल्प लिया एवं शिवालय परिसर मे ही पिकनिक पार्टी का आनंद लिया.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.