*भाषण प्रतियोगिता संपन्न* शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में

*भाषण प्रतियोगिता संपन्न* शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार आज 1अक्टूबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के प्रति युवाओं का दायित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवीसिंह सिसोदिया के निर्देशन पर भारतीय ज्ञान परंपरा के सहायक प्रभारी डॉ. अजाब खातरकर एवं सदस्य साक्षी साहू के सक्रिय सहयोग से भाषण प्रतियोगिता संपन्न की गई जिसमें छात्र सागर उईके, दीपक साहू छात्रा संतोषी कहार ने कहा कि हमारे समाज में वृद्ध जनों का

सम्मान करना चाहिए हमें उनके अनुभव से सीख लेने की जरूरत है प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया ने भाषण प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने घर में बुजुर्ग व्यक्ति की सेवा करनी चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि वह आज के सामाजिक परिवेश में किसी भी बात से आहत न हो, डॉ.अजाब खातरकर ने वृद्ध जनों के सम्मान करने तथा उनसे आज के युवाओं को सीख लेने की सलाह दी।कुशल मंच संचालन डॉ. देव कृष्ण मगरदे ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. दामोदर झारे,प्रो.भूपेंद्र पाटनकर प्रो.खेमराज महाजन सहित स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.